द्वारिका : पानी में फंसी कार में फंसे तीन लोगों को अग्निशमन दल ने बचाया

द्वारिका : पानी में फंसी कार में फंसे तीन लोगों को अग्निशमन दल ने बचाया

देवभूमि द्वारका पंथ में भी लगातार तीसरे दिन भारी बारिश हुई

इन दिनों मेघराजा गुजरात पर अतिप्रसन्न है। गुजरात के लगभग हर हिस्से में बीते दिनों से भारी बरसात हो रही है। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों में पानी के भर जाने से स्थानीय निवासियों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में देवभूमि द्वारका पंथ में भी लगातार तीसरे दिन भारी बारिश हुई। इस बीच द्वारका से 12 किलोमीटर दूर एक छोटे से भवदा गांव में एक कार के पुलिया पर पलट जाने से तीन लोगों की जान संकट में फंस गई। कॉजवे से नीचे उतरी कार फंस गई, गाडी में बैठे तीन लोग अपनी कार से भारत निकलकर करीब डेढ़ घंटे तक कार की छत पर बैठे रहे।
जानकारी के अनुसार कार में ओखा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवुभा मानेक के अलावा हरीशभाई रजनी और अरविंदभाई सुमानिया भी थे। उधर, द्वारका नगर पालिका के फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई और दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों लोगों को बचा लिया। उल्लेखनीय है कि ये लोग भवदा के दर्शन कर कार में लौट रहे थे कि अचानक से सड़क पर पानी का स्तर बढ़ गया और इसी बीच ये दुर्घटना हो हो गयी , हालाँकि अग्निशमन कर्मियों ने उन्हें बचा लिया।