18 जून को 100 वर्ष की हो जाएंगी पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा, आशीर्वाद लेने जाएंगे मोदी, पावागढ़ में दर्शन भी करेंगे

18 जून को 100 वर्ष की हो जाएंगी पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा, आशीर्वाद लेने जाएंगे मोदी, पावागढ़ में दर्शन भी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुजरात की यात्रा पर आ रहे हैं। आगामी 17 और 18 जून के दिन वह गुजरात में रहेंगे। आपको बता दें कि 18 जून के दिन ही प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा 100 वर्ष की होने जा रही हैं। अपनी मां के जन्म दिवस के अवसर पर पीएम मोदी हीराबा से मिलने और उनके आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे। हीराबा के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर वडनगर में एक भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
इससे पहले 17 जून के दिन प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंचेंगे। रात 8:00 बजे वह गांधीनगर स्थित राजभवन जाएंगे। बाद में 18 जून की सुबह पीएम मोदी पावागढ़ जाएंगे। सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:30 बजे तक वे पावागढ़ मंदिर में दर्शन करेंगे। 11:30 से 11:45 बजे तक विरासत वन की मुलाकात लेंगे। दोपहर 12.15 पीएम मोदी वडोदरा पहुंचेंगे जहां वे गुजरात गौरव अभियान को संबोधित करेंगे। उसके बाद दोपहर 2.30 बजे बे वडोदरा से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाईल तस्वीर))
उल्लेखनीय है कि आगामी 17 और 18 जून के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह काफी अल्पावधि में दूसरा गुजरात द्वारा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और खास मुहूर्त की किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता और मंत्री जीतूभाई वाघानी ने दी है।  जीतूभाई वाघानी ने प्रधानमंत्री मोदी की गुजरात यात्रा के संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि वडोदरा में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रेल मंत्रालय के अधीन गुजरात के 16359 करोड़ के विभिन्न 18 प्रकल्पों का खास मुहूर्त-लोकार्पण करेंगे। इनमें पालनपुर-मादर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण तथा अहमदाबाद-बोटाद पैसेंजर ट्रेन का फ्लेग ऑफ शामिल है। इसके अलावा सूरत, उधना, सोमनाथ और साबरमती स्टेशन के रि-डेवलपमेंट के कार्यों का भूमि पूजन तथा गेज कन्वर्जन सहित के विभिन्न प्रकारों का भी समावेश है। इसके अलावा राज्य के गरीब और मध्यम परिवारों को अपना घर मिला रहे इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा 1907 आवासों का लाभ लाभार्थियों को दिया जाएगा।