गुजरात : अब से सरकारी स्कूल के बच्चों को कराई जाएगी राज्य के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा

गुजरात : अब से सरकारी स्कूल के बच्चों को कराई जाएगी राज्य के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा

कल से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र का हिस्सा होंगे ऐसे प्रवास, सरकार वहन करेगी सारा खर्चा

कल से गुजरात में इस साल का शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सरकार बहुत पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने शिक्षा को बेहतर बनाने के क्षेत्र में कई सारे फैसले लिए है, इनमें से एक फैसला बहुत ही अनोखी है। गुजरात के सरकारी स्कूली बच्चों को भी राज्य के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए स्कूली बच्चों के यात्रा व्यय सहित अन्य सहायक व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा बच्चों को गुजरात की ऐतिहासिक विरासत के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए राज्य की ऐतिहासिक विरासत का स्कूल भ्रमण कराया जाएगा।
गौरतलब है कि गुजरात सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में एक के बाद एक बदलाव किए जा रहे हैं।  इससे पूर्व विद्यार्थियों को प्राकृतिक खेती का ज्ञान दिलाने के लिए प्राकृतिक खेती का विषय जोड़ने की घोषणा की गई। शिक्षा मंत्री जीतू वाघन ने कहा कि ऐसे स्थानों पर सरकार के खर्चे पर उन्हें इन स्थानों से परिचित कराने की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मस्थली वडनगर के ऐतिहासिक स्मारक जैसे कीर्ति तोरण, तनारीरी स्मारक, हाटकेश्वर मंदिर, शर्मिष्ठा झील और सतलासाना की तरंगहिल, मोढेरा के सूर्यमंदिर, सिद्धपुर के बिंदु सरोवर, पटानी होंगे।