
सूरत की कपड़ा प्रोसेसिंग इकाइयों को कोयले के बढ़ते दामों से इस प्रकार मिलने जा रही है थोड़ी सी राहत
By Loktej
On
कृभको से कोयले मिलने के कारण 15 प्रतिशत तक कम होगी कीमत
सूरत के मिलमालिकों को लगातार बढ़ रहे कोयले की कीमतों के बीच कुछ राहत मिल रही है। लगातार बढ़ रही कीमतों के अब मिलमालिक कृभको से जेटी से कोयला खरीद सकेंगे। जिससे की मिलमालिकों को 15 प्रतिशत राहत मिल सकेगी।
पिछले कई महीनों से कोयले की कीमतों में लगात इजाफा हो रहा है। जिसकी सीधी असर दक्षिण गुजरात के प्रोसेसिंग हाउस पर देखने मिल रही है। दक्षिण गुजरात में 400 से अधिक कपड़ा मिल आई है, जिन्हें प्रतिदिन 15 हजार टन कोयले की जरूरत होती है। हालांकि कीमत बढने के कारण हर कोई परेशान हो रहा है। एक टन कोयले की कीमत 5000 रुपये थी, हालांकि अब यह कीमत बढ़कर 12000 तक पहुँच गई है। हालांकि अब कृभको के पास से कम कीमत पर खरीद सकेगे।
साउथ गुजरात प्रोसेसिंग हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र वखारिया ने कहा, ''हमें देश के बाहर से कोयला मंगवाना पड़ता था। हालांकि अब यह कृभको में मिलेगा। इससे मिल मालिकों को कोयले की कीमतों में 15 फीसदी की कमी भी आएगी। इसके अलावा, असम और बिहार जैसे राज्यों से कोयले की खरीद पर कृभको गोदाम से सीधे कोयला उतारा जा सकता है। बाहरी कंपनी से आयातित कोयले की गुणवत्ता दर के अनुसार नहीं रखी गई थी। अब से कृभको गोदाम से कोयले की खरीद में रेट दिया जाएगा। इसका लैब में परीक्षण कर कोयला मिल मालिकों (बेनिफिट टू साउथ गुजरात प्रोसेसिंग हाउस) को दिया जाएगा।
Tags: Gujarat