गुजरात : बढ़ती गर्मी के साथ वीकेंड पर वाटर पार्क की ओर रुख कर रहे सैलानी

गुजरात के प्रमुख महानगरों के वाटर पार्क और स्विमिंग पूल पर सैलानियों की बढ़ रही हैं भीड़

इस साल मार्च के साथ ही गर्मी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी थी। अब अप्रैल में तो असहनीय गर्मी पड़ रही है जबकि अभी तो मई जून आना बाकि ही है। इस समय बच्चों की स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियाँ होने और गर्मी तेज होने के साथ ही लोग आनंद के लिए स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क में घंटों समय बिताते नजर आ रहे हैं।
गुजरात की बात करें तो अधिकांश विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा या तो समाप्त हो गई है यक फिर समाप्ति की ओर है। ऐसे में माता पिता बच्चों के साथ घूमने का प्लान तैयार कर रहे हैं। इस समय छोटी दूरी की यात्रा या एक दिन के टूर के रूप में या फिर सप्ताहांत के समय लोग वॉटर पार्क या स्विमिंग पूल की ओर रुख कर रहे है। गुजरात के प्रमुख महानगरों जैसे अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, मेहसाणा इत्यादि में अभी से वॉटर पार्कों और स्विमिंग पुलों पर भीड़ देखी जा रही है।
गौरतलब है कि मात्र गुजरात के ही नहीं नजदीकी राज्य जैसे राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लोग भी नजदीकी गुजराती जिले में इन सब का आनंद उठाने आ रहे हैं।
Tags: Gujarat