गुजरात में इस बार 35 दिनों का समर वेकेशन

मार्च के अंत के करीब आने के साथ ही और अप्रैल के प्रारंभ के साथ ही विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी को लेकर उत्साह देखा जाना स्वाभाविक है। कोरोना के कारण दो साल बाद पूरी तरफ पारंपरिक तरीके से कार्यरत हुई विद्यालयों में फ़िलहाल वार्षिक परीक्षा की तयारी चल रही है। साथ ही छात्रों के साथ साथ शिक्षकों में गर्मी की छुट्टियों के बारे में जानने की उत्सुकता है। अब राज्य सरकार ने इससे जुड़ा एक परिपत्र जारी किया है।
 आपको बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल गुजरात में 35 दिनों की छुट्टियाँ रहेगी। अप्रैल में वार्षिक परीक्षा ख़त्म करने के साथ साथ 9 मई से 12  जून तक छुट्टी रहेगी। 13 जून से अगला सत्र शुरू होगा। इस परिपत्र को राज्य के प्रत्येक विद्यालय और इससे संलग्न संस्थानों को भेजा जायेगा।
Tags: Gujarat