गुजरात : खूब बढ़े नींबू के दाम, जानें क्या है कारण?

गुजरात : खूब बढ़े नींबू के दाम, जानें क्या है कारण?

सीजन आने के बाद भी महेसाणा में नींबू का नहीं हुआ पर्याप्त उत्पादन

गर्मी की शुरुआत होते ही नींबू की कीमतें बढ्ने लगी है। वैसे तो गुजरात के महेसाणा जिले में नींबू का भरपूर उत्पादन होता है। हालांकि इस साल महेसाणा में नया माल अधिक नहीं होने के चलते लोगों को महंगे नींबू खरीदने की नौबत आई है। गुजरात सहित अन्य राज्य तथा पड़ोसी देशों में भी नींबू का सप्लाय करने के लिए महेसाणा एक बड़ा केंद्र स्थान है। हालांकि गर्मी की शुरुआत होने के साथ नींबू की मांग में काफी इजाफ़ा देखने मिला है। यही कारण है कि नींबू की कीमतों में काफी इजाफा देखने मिला है। 
अधिकतर किसानों के खेत में अभी तक नींबू का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है। इसके चलते नींबू की काफी कमी देखने मिल रही है। स्थानीय मार्केट में उत्पादन शुरू ना होने के चलते महेसाणा के उदलपुर के व्यापारी अन्य राज्यों में से नींबू मंगा कर उसे आसपास के लोकल मार्केट में बेच रहे है। जहां आम दिनों में नींबू की हॉलसेल कीमत 20 से 30 रुपये प्रति किलो होती है, वहीं सीजन आते ही यह कीमत 100 से 120 रुपये प्रतिकिलों तक आ चुका है। व्यापारियों का कहना है अधिक मांग के सामने उतना उत्पादन ना होने के कारण कीमतों में इजाफा देखने मिला है। हालांकि महेसाणा में जैसे-जैसे नींबू का उत्पादन बढ़ेगा, उसकी कीमतों में भी गिरावट देखने मिलेगी।