सी आर पाटील के जन्मदिन पर कुपोषित बच्चों को दिया जाएगा पोषणक्षम आहार

सी आर पाटील के जन्मदिन पर कुपोषित बच्चों को दिया जाएगा पोषणक्षम आहार

नवसारी जिले के अधिकारियों ने 1300 कुपोषित बच्चों को गोद लिया

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटील के जन्मदिवस पर नवसारी जिला भाजपा संगठन द्वारा कल यानि की उनके जन्मदिन 16 मार्च को शहर में 1300 से अधिक कुपोषित बच्चों को प्रोटीनयुक्त फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा। नवसारी जिला के भाजपा प्रमुख भूराभाई शाह ने बताया कि नवसई जिला वहिवटी तंत्र द्वारा कुछ ही समय पहले कुपोषित बच्चों की सूची बनाई गई थी। जिसमें चिखली-वासंदा तथा जलालपोर तहसील में से 1300 से अधिक बच्चों को डिटेक्ट किया गया था, इन सभी को तीन महीने की समय अवधि में पोषणयुक्त आहार देकर उनका स्वास्थ्य सुधार करने की ज़िम्मेदारी ली थी। 
इस काम के लिए लोग कर्मचारियों द्वारा पहले से ही काम शुरू किया गया है। इसके चलते 144 अधिकारियों ने बच्चों को कुपोषित केटेगरी में से बाहर लाकर उन्हें स्वस्थ बनाने का प्रयास किया गया था। हालांकि इसमें अब जिला भाजपा संगठन ने भी इस अभियान में साथ देने का निर्णय किया है। जिसके भाग स्वरूप आने वाले 16 मार्च को सांसद सी आर पाटील के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए इन कुपोषित बच्चों को स्वस्थ रखने के अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा 16 मार्च को कार्यकर्ताओं द्वारा स्त्रीरोग निदान केंप, चश्मा शिबीर और अस्पतालों में फ्रूट का वितरण भी किया जाएगा। 

Related Posts