
वो दो आए और कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्रा का अपहरण कर गये!
By Loktej
On
छात्रा के घर से आए होने का कहकर छात्रा को गाड़ी पर बैठाकर ले गए
गुजरात के मोड़ासा की एक स्कूल में से कक्षा 11 की एक छात्रा को दो लोगों ने चालू स्कूल में से दो शख़्सोने मिलकर अगवा कर लिया था। दोनों शख्स नाबालिग लड़की को अन्य एक शख्स के पास ले गए थे। हालांकि पुलिस के डर से अंत में उन्होंने छात्रा को छोड़ दिया था। पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 2 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि एक फरार है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, मोड़ासा की के एन शाह हाईस्कूल में से कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक छात्रा का दो शख़्सोने अगवा कर लिया था। शुक्रवार को दोपहर को डेढ़ बजे के करीब हुई इस घटना में आरोपियों की पहचान सीतपुर गाँव के रहने वाले विशाल रबारी और राजेश नानजी पटेल के तौर पर हुई थी। दोनों जन स्कूल पहुँचकर छात्रा से कहने लगे कि उसे उसके घर से भेजा गया है। जब क्लास टीचर ने उसके घर वालों सेबाट करने के लिए कहा तो उन्होंने एक शख्स से बात करवाई थी। जिसने फोन पर बात करते हुये उसे लड़की का भाई बताया था।
हालांकि जब दोनों शख्स लड़की ले गए तो शिक्षिका को उस पर शंका गई थी। जिसके चलते टीचर ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने भाई बनकर फोन करने वाले शख्स के फोन पर लगातार फोन करना शुरू कर दिया। जिसके चलते अपहरण करने वाले शख्स डर गए थे और शहर के हजीरा इलाके में ही छोड़कर चले गए थे। घटना के चलते मोड़ासा टाउन पुलिस ने छात्रा का अपहरण करने वाले दीपक चौहान, विशाल रबरी और राजू पटेल नाम के शख्सों के खिलाफ अपहरण और पोकसो एक्ट के तहत के केस दर्ज कर दो टीम बनाई थी। जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया था।