गुजरात : किशन हत्याकांड की जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा, 11 लोगों की हत्या का था प्लान

गुजरात : किशन हत्याकांड की जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा, 11 लोगों की हत्या का था प्लान

किशन भरवाड हत्याकांड मामले में हर दिन नए खुलासे सामेन आ रहे है। केस में सीबीआई, एनआईए तथा सेंट्रल आईबी सहित की कई एजंसियाँ किशन के आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ऐसे में अब गुजरात एटीएस की ऑफिस में उत्तरप्रदेश एटीएस ने भी आगमन किया है।
पुलिस को जानकारी मिली थी की यदि किशन की हत्या के बाद इन आरोपियों को पकडे ना जाता तो और भी अधिक 11 लोगों को मौत के घाट उतारने का आयोजन किया गया था। आरोपियों ने इन 11 लोगों की एक लिस्ट भी बनाई थी और इनके घर के आसपास कई दिनों तक रेकी भी की थी। 
पुलिस को भी कई शंकास्पद सोशल मीडिया साइट्स मिली है। गुजरात एटीएस के सूत्रों के अनुसार, मौलाना कमरगनी का फोन और अन्य चीजें उनके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। कमरगनी की सोशल मीडिया चेट्स और अन्य चीजों की जांच के लिए पुलिस ने एफ़एसएल को डाटा सबमिट किया है। जिसके आधार पर ही पुलिस को अधिक जानकारी मिल पाएगी।
Tags: Gujarat