गुजरात : पिरोटन द्वीप पर सैलानियों को जाने की मिली छूट, ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

गुजरात : पिरोटन द्वीप पर सैलानियों को जाने की मिली छूट, ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

राज्य भर में एक बार फिर कोरोना के केस कम हो गए है। ऐसे में अधिक से अधिक लोग किस न किसी स्थल पर घूमने जाने का प्लान बना रहे है। ऐसे में जामनगर से 16 नोटिकल माइल दूर आए पिरोटन टापू पर जाना आपके लिए भी एक अनोखा प्रवास हो सकता है। सरकार द्वारा भी द्वीप पार जाने के लिए लोगों को छूट दे दी गई है। जिसके बाद रविवार को पहले ही दिन 100 लोगों को द्वीप पर जाने का मौका मिला था, जबकि दूसरे दिन 95 यात्रियों के जाने की व्यवस्था हो चुकी है।
जामनगर के मरीन नेशनल पार्क के तहत आने वाले 45 द्वीपों में से पिरोटन द्वीप पर चार साल पहले पुलिस और तंत्र की जानकारी के बाहर एक व्यक्ति की कब दफनाने का मामला सामने आने के बाद जांच एजंसियों नें वहाँ खोजबिन की तथा गृह विभाग तथा वन विभाग को जानकारी दील इसके बाद से ही पिरोटन ड्वाइप पर लोगों जा जाना निषेध कर दिया गया था। हालांकि अब जामनगर की नवानगर के नेचर क्लब के विजय सिंह जाडेजा को आवेदन देकर सभी की से पिरोटन द्वीप फिर  से एक बार लोगों के लिए खोल देने के लिए विनंती की है।
Tags: Gujarat