गुजरात : जब घायल हो गया एक जहरीला कोबरा सांप!

गुजरात : जब घायल हो गया एक जहरीला कोबरा सांप!

प्रदेश के मेहसाणा शहर में एक निर्माण कार्य के दौरान जहरीले कोबरा सांप के घायल होने की खबर है। मामला यह है कि शहर के राधनपुर रोड पर मल्हार रेसिडेंसी नामक प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही थी। इसी दौरान एक कोबरा सांप जेसीबी के फावड़े की चपेट में आ गया। घायल कोबरा पूरी तरह से गुस्से के मारे फन फैलाने लगा। इससे आसपास मौजूद लोगों में डर फैल गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामले की सूचना एनिमल सेवियर टीम को दी गई। टीम के अगुआ दर्शित शाह के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। यहां स्वयंसेवकों ने बड़ी मेहनत से घायल कोबरा सांप पर नियंत्रण हासिल किया। एनिमल सेवियर टीम के सदस्य सांप को शहर के हैदरी चौक स्थित सरकारी सरकारी दवाखाने में ले गए और वहां वेटरनरी डॉक्टर बीके मेवाडा ने सांप का प्राथमिक इलाज किया।
Tags: Mahesana

Related Posts