डांग : झगड़ा करके पीहर गई थी पत्नी, पति ससुराल पहुंच पत्नी-पुत्र को लहूलुहान कर भाग खड़ा हुआ
By Loktej
On
गुजरात के डांग जिले के आहवा तालुका के वासूरणा गांव में पारिवारिक कलह का एक मामला सामने आया है। पति से झगड़ा होने के बाद पीहर चली गई पत्नी पर ससुराल जाकर पति ने हमला कर दिया।
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री बहन नामक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी शादी दिलीप दीवा नामक शख्स के साथ हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। पति दिलीप उससे पैसों की मांग करके मारपीट करता रहता है। ऐसे में वह अपने पीहर चली गई।
सोमवार शाम को पति ससुराल पहुंचा और वहां आकर उसकी पत्नी के साथ झगड़ा किया। इसी दौरान बीच-बचाव के लिए उनका बेटा आ पहुंचा। पति ने पत्नी और बेटे दोनों पर कैंची से वार कर दिया। दोनों लहूलुहान हो गए और पति दिलीप घटनास्थल से नौ दो ग्यारह हो गया।
दोनों मां-बेटे को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से आहवा सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस मामले के संदर्भ में पुलिस ने शिकायत दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।