गुजरात : मालधारी युवक की हत्या करने वाले आरोपियों की तस्वीर सामने आई

गुजरात : मालधारी युवक की हत्या करने वाले आरोपियों की तस्वीर सामने आई

हिरासत में लिए गए आरोपियों की पूछताछ में सामने आई हकीकत

पिछले दिनों धंधुका में एक युवक की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दिये होने का मामला सामने आया था। मालधारी युवक की हत्या के तार अब मुंबई से भी जुडने लगे है। प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि हत्या के केस में अहमदाबाद और मुंबई के 2 मौलाना भी शामिल है। पुलिस द्वारा अब तक पूरे मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। हिरासत में लिए गए लोगों कि पूछताछ में यह हकीकत सामने आई है। 
साथ ही बाइक पर आकर फायरिंग करने वाले आरोपियों की तस्वीर भी सामने आई है। जिसके चलते पूरे इलाके में हहलचल मच गई है। किशन भरवाड नाम के युवक की हत्या में अहमदाबाद के मौलवी ने आरोपियों को हथियार दिये थे। जिसमें पुलिस ने पिछले दिन 2 शंकास्पद लोगों को हिरासत में लिया था। किशन की हत्या के चलते पूरे धंधुका में चुस्त पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था, विरोध के चलते स्थानीय लोगों ने बंद का ऐलान भी किया था। 
(Photo Credit : zeenews.india.com)
बता दे की कुछ ही समय पहले किशन भरवाड ने सोशल मीडिया पर किसी एक समाज को लेकर एक विवादित पोस्ट की थी। जिसके चलते पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया था। हालांकि बाद में समजौता हो गया था और किशन को छोड़ दिया गया था। हालांकि इसके कुछ ही दिनों बाद किशन की हत्या कर दी गई थी। ऐसे में किशन की हत्या उसी समाज के लोगों ने किए होने के आरोप लगाये गए है। बता दे कि किशन की हत्या के बाद परिवार वालों ने उसका मृतदेह लेने से मना कर दिया था और न्याय की गुहार लगाई थी। हालांकि बाद में समाज के अग्रणीयों की बात मान कर परिवार ने मृतदेह स्वीकार किया था और उसका अंतिम संस्कार किया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये थे।