गुजरात : जब हवा में फुटबॉल की तरह उडी एक्टिवा, चालक का हुआ चमत्कारिक बचाव

गुजरात : जब हवा में फुटबॉल की तरह उडी एक्टिवा, चालक का हुआ चमत्कारिक बचाव

गुजरात में पिछले कई समय से सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफ़ा देखने मिला है। आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान भी जाती है। सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते प्रमाण के पीछे सबसे मूलभूत कारण लापरवाही से गाड़ी चलाने का देखने मिलता है। जिसके कारण कई लोगों मृत्यु को प्राप्त होते है। ऐसा ही एक और मामला राज्य के जूनागढ़ में से सामने आया है। जिसमें सड़क की एक और से जा रहे एकटिवा चालक का अचानक से उस पर से नियंत्रण हटा और एक्टिवा फुटबॉल की तरह उड़ते हुये नजदीक की झाड़ियों में पहुँच गया।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के केशोद ताहसील के सीमारोली गाँव से एक एक्टिवा जा रही थी, तभी अचानक गाड़ीचालक का संतुलन उस पर से बिगड़ा और एक्टिवा दस फिट दूर जाकर गिरा था। पूरी दुर्घटना का वीडियो हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरा में मिल आया था। जिसके चलते पुलिस ने उसी के आधार पर केस दर्ज करने का प्लान बनाया था। गाड़ी के तकरीबन 10 फिट दूर जाने के साथ ही उस पर बैठा चालक भी ज़ोर से नीचे गिरा था। जिसके चलते स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल भेजा गया था। हालांकि इतने गंभीर एक्सीडेंट एक बाद भी गाड़ी चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी।

Tags: Gujarat