
गुजरात : मांगरोल के इस गांव में शेरों के आतंक से भयभीत गांव वाले
By Loktej
On
अब तक पांच गायों का शिकार कर चुके है शेर
गुजरात के मांगरोल के मकतुपुर देर रात सिंहो द्वारा पांच गायों का शिकार होने की घटना सामने आने से पूरे इलाके में हलचल मची हुई है। पिछले कई समय से गांव के इलाके में सिंह का निवास है। ऐसे में देर रात उनके द्वारा गायों का शिकार किए होने की घटना से गांव के सभी लोग काफी डरे हुए है।
शेरों के इस व्यवहार से गांव वालों को डर है कि कहीं शेर उन पर भी हमला ना शुरू कर दे। वहीं दूसरी ओर यह भी परेशानी है कि गांव के आसपास आए करीब 100 से 150 कुवें जो की खुले है, यदि उनमें कभी शेर गिर जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
Tags: Gujarat
Related Posts
