गुजरात : जामनगर में गाँव के किनारे मिला तीन दिन का मासूम बालक, पुलिस द्वारा माता-पिता को ढूँढने के प्रयास शुरू

गुजरात : जामनगर में गाँव के किनारे मिला तीन दिन का मासूम बालक, पुलिस द्वारा माता-पिता को ढूँढने के प्रयास शुरू

कहते ही कि किसी भी माता के लिए उसके संतान से बढ़कर और कोई नहीं हो सकता। हालांकि इसके बाद भी आए दिन कहीं न कहीं मासूम बालकों का त्याग कर दिये होने के कई मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक और मामला जामनगर से सामने आया है। जामनगर में आए टोडा गाँव के किनारे एक तीन से चार दिन का बालक गाँववालों को मिल आया था, जिसके बाद सारे इलाके में बालक की माता और उसके पिता के प्रति लोग घृणा व्यक्त कर रहे है। पुलिस द्वारा फिलहाल बालक की माता और उसके पिता के बारे में जानकारी हासिल करने के प्रयास किए जा रहे है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जामनगर के कालावड़ तहसील के टोडा गाँव में से एक तीन से चार दिन का मासूम बालक मिल आया था। घटना की जानकारी तुरंत ही कालावड के ग्राम्य पीएसआई को की गई थी। जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन का स्टाफ घटना स्थल पर दौड़ आया था और जांच शुरू की थी। जिसमें पुलिस को पता चला की बालक अधिक से अधिक तीन से चार दिन का ही होगा। पुलिस स्टेशन के स्टाफ द्वारा तुरंत ही बालक को जामनगर जीजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।