गुजरात : कम्प्युटर ऑपरेटर को 10 रुपए की लालच लेना पड़ा भारी

गुजरात : कम्प्युटर ऑपरेटर को 10 रुपए की लालच लेना पड़ा भारी

बीपीएल कार्ड निकाल कर देने के लिए 10 रुपए से लेकर 105 रुपए तक की लेता था रिश्वत

गुजरात जिले के नर्मदा जिले के नांदोद जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। तांदोद तहसील के पंचायत के कांट्रैक्ट पर काम करने वाले कम्प्युटर कर्मचारी को मात्र 10 रुपए की लालच लेना भारी पड़ गया है। नर्मदा एसीबी को मिली जानकारी के अनुसार, तहसील पंचायत ऑफिस में बीपीएल कार्ड बना कर उन्हें बिना मूल्य देना होता है, तांदोद पंचायत ऑफिस में इस कार्ड को निकालने के लिए 10 रुपए से 105 रुपए तक की रिश्वत मांगे गए होने की जानकारी मिली थी। इस बात की जानकारी लेकर एक जागृत नागरिक को साथ लेकर एक ट्रेप का आयोजन किया था। 
इसी दौरान कम्प्युटर ऑपरेटर प्रवीण शना के पास से बीपीएल का प्रमाणपत्र निकालने के लिए 10 रुपए की मांग की गई थी। एसीबी की बिछाई जाल में प्रवीण शना नर्मदा एसीबी पीआई बी.ड़ी. राठवा के हाथों पकड़ा गया था। उल्लेखनीय है की सरकारी कामों को करवाने के लिए कई बार सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगे गए  होने की शिकायत सामने आती रहती है। हालांकि मात्र 10 रुपए की रिश्वत के लिए किसी के लिए जाल बिछाया गया हो यह काफी हैरान कर देने वाला है।
Tags: Gujarat