वडगाम : जरूरतमंद स्कूली बच्चों को बांटे गये स्वेटर और मोज़े-जूते

वडगाम : जरूरतमंद स्कूली बच्चों को बांटे गये स्वेटर और मोज़े-जूते

मुंबई के रहने वाले नरेश भाई के बांटे, 2007 से कर रहे है दान

इस दुनिया में जरूरतमंद इंसान की मदद करने से बड़ा कोई पुन्य नहीं हो सकता और ऐसे बहुत से लोग है जो इस बात को अपनी जीवन में उतार लेते है और जब भी मौका मिलता है जरूरतमंद लोगों की मदद करते है। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला वडगाम के भरोड़ गांव में जहाँ एक दानवीर ने स्कूल में पढ़ने वाले गरीब जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर और जूते-मोजे बांटे। ऐसा करते हुए उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंद बच्चों की मदद की बल्कि अन्य दानदाताओं के लिए एक नई उम्मीद जगाई।
जानकारी एक अनुसार मुंबई के रहने वाले पांचाल नरेश कुमार वीरचंदभाई ने अपने गृहनगर भारोद में वडगाम तालुका के भारोद प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 150 बच्चों को स्वेटर ड्रेस बूट-सॉक्स वितरित किए। बनासकांठा जिले के वडगाम तालुका के भारोद के निवासी पांचाल नरेश कुमार वीरचंदभाई और वर्तमान में मुंबई में रह रहे हैं, उन्होंने अपने गृहनगर भरोद प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 150 बच्चों को स्वेटर के कपड़े और जूते के मोज़े वितरित किए। पांचल नरेश कुमार 2007 से स्कूली बच्चों को दान कर रहे हैं। इस पुण्यकार्य के लिए भरोड़ प्राथमिक विद्यालय परिवार ने पांचाल नरेशभाई का आभार जताया