गुजरात : रात्रि कर्फ़्यू का समय बढ़ाने से व्यापारियों में फेली नाराजगी

गुजरात : रात्रि कर्फ़्यू का समय बढ़ाने से व्यापारियों में फेली नाराजगी

देश और दुनिया भर में फेल रहे कोरोना के ओमिक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुये सलामती के भाग स्वरूप गुजरात सरकार द्वारा राज्य के आठ महानगरों में रात्रि कर्फ़्यू का समय बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा दिये गए नए निर्णय के अनुसार, पहले रात्रि कर्फ़्यू का समय जो रात को 1 से सुबह पाँच बजे तक का था। अब से वह रात के 11 बजे शुरू हो जाएगा। 
सरकार के रात्रि कर्फ़्यू के समय बढ़ाने के कारण सूरत में खाने-पीने के धंधे से जुड़े हुये छोटे व्यापारियों में काफी रोष फ़ेल गया है। व्यापारियों का कहना है की कोरोना के बाद किसी तरह अपनी पटरी पर आया व्यापार इस निर्णय के कारण फिर एक बार बैठ जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि रात्रि कर्फ़्यू के बदले हुये समय की सीधी असर होटल और रैस्टौरेंट के व्यापार पर पड़ेगी। ऐसे में सभी व्यापारियों ने रात्रि कर्फ़्यू के समय को पहले जैसा ही रखने की मांग की है।