गुजरात : दाहोद में निरामय दिवस के अवसर पर जिला सेवा सदन में चिकित्सा शिविर का आयोजन

गुजरात :  दाहोद में निरामय दिवस के अवसर पर जिला सेवा सदन में चिकित्सा शिविर का आयोजन

उच्चाधिकारियों समेत कर्मयोगियों ने लिया चिकित्सा शिविर का लाभ

राज्य के 30 वर्ष या इससे अधिक उम्र के 3 करोड़ जितने लोगों की स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री द्वारा निरामय गुजरात की पहल की गई है। तभी से निरामय दिवस निमित्त दाहोद जिला सेवा सदन  के सरदार पटेल सभाखंड में शुक्रवार को निरामया दिवस के अवसर पर आयोजित चिकित्सा जांच शिविर में डॉ. हर्षित गोसावी, रेजिडेंट अपर कलेक्टर  ए.बी. पांडोर सहित शीर्ष अधिकारियों के साथ-साथ यहां कार्यरत कर्मचारियों ने चिकित्सा शिविर की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। निरामय गुजरात के तहत शुक्रवार को जिला सेवा सदन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।  चिकित्सा शिविर में रक्तचाप, मधुमेह जांच सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गई।
Tags: Gujarat