
कुत्ते के काटने पर बुजुर्ग द्वारा पालिका को मुआवजे के लिए नोटिस
By Loktej
On
गरीब बुर्जुग ने उचित मुआवजा देने की मांग की
उमरेठ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसमें उमरेठ में रहनेवाले बुर्जुग अशोककुमार चंपकलाल सेलत हाल एकांत जीवन जी रहे है। जीवनयापन के लिए अगरबत्ती बेचते है। उन्हें 17 तारीख को कुत्ते ने पीछे से आकर काट लिया था। जिसके कारण तत्काल उपचार के लिए उमरेठ सीएचसी में ले गए। इस मामले में अधिवक्ता द्वारा पालिका को लीगल नोटिस भेजकर मुआवजा मांगा गया है।
उमरेठ में हाइवे, अंदर गलियों में जानवर-कुत्तों से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की समस्या का निवारण नहीं किया जा रहा है। नोटिस के बाद अशोकभाई को मुआवजा दिया जाता है नहीं यह आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। चेयरमेन को नोटिस भेजी है, हालांकि कितना मुआवजा? इसको लेकर नोटिस में कुछ भी उल्लेख नहीं किया गया है। इस संदर्भ में अशोकभाई ने बताया कि मेरी उम्र 69 साल है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और कुत्ते के काटने से कई दिनों से धंधे पर निकल नहीं पाया हूं। ऐसे में मेरा गुजारा कैसे चलेगा?
Tags: Gujarat