गुजरात : भारत गेस के गोडाउन में लगी भयंकर आग, बुझाने गए 14 स्थानीय लोग जले

गुजरात : भारत गेस के गोडाउन में लगी भयंकर आग, बुझाने गए 14 स्थानीय लोग जले

गुजरात के पंचमहाल के डेसर के छोटे से गाँव पीपलछट गाँव में देर रात भयंकर दुर्घटना हुई थी। घास में लगी आग के कारण अचानक ही बगल में आए गेस के गोडाउन में आग लग गई थी। जिसे बुझाने के लिए गए 14 स्थानीय लोग भी जले थे।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, डेसर तहसील के पीपलछट गाँव में आए भारत गेस एजंसी के पीछे के हिस्से में रखे हुये घास में रात को 10:30 बजे अचानक आग लग गई थी। देखते ही देखते आग गैस गोडाउन तक पहुँच गई थी। गैस के गोडाउन में आग फैलते ही गैस सिलिंडरों में ब्लास्ट हुआ था। जिसके चलते काफी अफरातफरी मच गई थी। गैस गोडाउन में लगी आग को देख कर स्थानीय गाँव वालोंने भी आग बुझाने के लिए अपनी और से प्रयास शुरू किया। हालांकि जब गाँव वाले आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक गैस गोडाउन में सिलिन्डर फिर से फटा था और इसके चलते 14 स्थानीय घायल भी हुये है। 
इन स्थानीय लोगों में कई लोग गंभीर रूप से भी जले है, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए वडोदरा रिफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही  दमकल की टीम वहाँ पहुंची थी और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया था।
Tags: Gujarat