
गुजरात : सड़क पर दौड़ रही जीप में अचानक लग गई आग, पिता-पुत्र का चमत्कारिक बचाव
By Loktej
On
नाइट पेट्रोलिंग कर रही ट्राफिक पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बचाई गाड़ी में बैठे पिता और पुत्र की जान
गुजरात के दाहोद जिले के लिमखेड़ा तहसील में अहमदाबाद-इंदौर नेशनल हाइवे पर जा रही टाटा सफारी गाड़ी में अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी। हालांकि ट्राफिक पुलिस के प्रयास से गाड़ी में सवार पिता-पुत्र की जन बच गई थी। गाड़ी में लगी आग के कारण गाड़ी पूरी तरह से जल कर राख़ हो गई थी।
गाड़ी चालक और उसके साथ उसका पुत्र जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी अचानक से जलने लगी थी। इस समय गाड़ी चालक ने गाड़ी को साइड पर लेना शुरू किया। इस दौरान ट्राफिक पुलिस की समय सुचकता के कारण पिता और पुत्र की जान बच पाई थी। गाड़ी चालक ने जैसे ही गाड़ी साइड पर रखी, गाड़ी तुरंत ही जलकर राख़ हो आई थी। घटना के चलते आसपास के इलाकों से भी लोग दौड़े चले आए थे।
घटना के दौरान हाइवे पर चल रही नाइट पेट्रोलिंग कर रही ट्राफिक पुलिस को जैसे ही मैसेज मिला, पुलिस की टीम तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची थी और पिता और पुत्र की जान बचाई थी। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही गरबाड़ा में इसी तरह एक सीएनजी वैन में आग लग गई थी। हालांकि वह वैन भी खाली ही थी, जिसके चलते कोई भी जानहानी नहीं हुई थी।
Tags: Gujarat
Related Posts
