
गुजरात : 72 वें संविधान एवं एनसीसी दिवस के अवसर पर कर्जन बांध स्थल पर नौका अभियान का आयोजन
By Loktej
On
राजपरिवार के रघुवीर सिंह गोहिल और श्रीमती रुक्मिणी देवी गोहिल की उपस्थिति में 19 नंवबर को "नौका अभियान" को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा
गुजरात एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अरविंद कपूर के नेतृत्व में गुजरात के युवाओं के प्रशिक्षण और प्रेरणा में सबसे आगे गुजरात एनसीसी की सेना, नौसेना और वायु सेना के कैडेटों को विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षित किया गया है। इसके भाग रूप भारत के 72 वें संविधान दिवस एवं एनसीसी दिवस के अवसर पर कमांडिंग ऑफिस 9-नौसेना इकाई, एनसीसी-नवसारी द्वारा गुजरात एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अरविंद कपूर के निर्देशन में 18 से 27 नवंबर, 2021 के दौरान राजपीपला में कर्जन बांध स्थल पर नौका अभियान आयोजित किया जाएगा।
राजपिपला के शाही परिवार के रघुवीर सिंह गोहिल और श्रीमती रुक्मिणी देवी गोहिल के साथ-साथ वडोदरा एनसीसी समूह मुख्यालय के ब्रिगेडियर बीएस रावत तथा 9- नेयव युनिट, एनसीसी नवसारी के लेफ्टीनेंट कमांडर अमित नैन और वडोदरा एनसीसी समूह मुख्यालय के लगभग 300 एनसीसी कैडेटों की उपस्थिति में शुक्रवार, 19 नवंबर, 2021 को सुबह 9:30 बजे कर्जन बांध स्थल पर अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षण अभियान दरम्यान भाग ले रहे एनसीसी कैडेट्स 210 किमी की दूरी तय करेंगे।
Tags: Gujarat