दिल्ली में नरेंद्र मोदी के साथ नितिन पटेल की मुलाक़ात ने बढ़ाई राजनैतिक गलियारों में चर्चा

दिल्ली में नरेंद्र मोदी के साथ नितिन पटेल की मुलाक़ात ने बढ़ाई राजनैतिक गलियारों में चर्चा

केंद्र सरकार की और से कोई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी मिलने की संभावना

गुजरात के पूर्व उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अचानक मुलाक़ात ने राजनैतिक गलियारों में गर्मी बढ़ गई है। मोदी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किए हुये फोटो में दोनों काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दे रहे है। ऐसे में लोगों के बीच चर्चा शुरू हुई है की जल्द ही नितिन पटेल को कोई बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है। 
उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद नितिन पटेल की प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई इस मुलाक़ात के बाद उन्हें केंद्र सरकार की और से कोई महत्वपूर्ण पद मिले ऐसी संभावना व्यक्त की गई है। स्थानीय न्यूज एजंसी दिव्यभास्कर के साथ हुई नितिन पटेल की बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था। जिस पर प्रधानमंत्री ने उन्हें मिलने बुलाया था। नितिन पटेल ने बताया कि दोनों ने 40 मिनट तक विभिन्न मुद्दों पर बात की थी। 
Tags: Gujarat