Junagadh : વિસાવદરના ભલગામ ખાતે ખેડુતે ઝેરી દવા પી કર્યો આપઘાત pic.twitter.com/YLd8O0xgJe
— News18Gujarati (@News18Guj) October 2, 2021
गुजरात : बिजली गिरने के कारण जल गई पूरी फसल, किसान ने जहरीली दवा पीकर की आत्महत्या
By Loktej
On
पिछले कई दिनों से दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में हो रही है जोरदार बारिश, भारी बारिश के कारण कई किसानों की फसल हुई है खराब
पिछले कई दिनों से दक्षिण गुजरात में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण पूरे इलाके में पानी की जो समस्या होने वाली थी उसका प्रश्न हल हो गया है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है। जिसके चलते कई इलाकों में तो बारिश के कारण फसल भी बिगढ़ गई है। फसल के बरबाद होने के कारण कई किसानों का बड़ा नुकसान भी हुआ है। जुंगढ़ के विसावदर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें फसल खराब हो जाने के कारण किसान ने आत्महत्या कर ली थी।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, जूनागढ़ के विसावदर गाँव में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की घटना सामने आई थी। आकाश में से बिजली 70 वर्षीय किसान गोकल बापा वेकरिया के खेत में गिरी थी। बिजली गिरने के कपास की पूरी फसल जल गई थी। अपनी फसल को इस तरह से जलता हुआ देख गोकल बापा सहन नहीं कर पाये थे और उन्होंने कोई जहरीली दवाई पी ली थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पर वह नहीं बच सके थे। पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की अपनी कार्यवाही शुरू की है।
Tags: Gujarat