गुजरात के नए मुख्यपति के तौर पर भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर, राज्य के 17वें मुख्यमंत्री बने

गुजरात के नए मुख्यपति के तौर पर भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर, राज्य के 17वें मुख्यमंत्री बने

2017 में बने थे विधायक, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े है भूपेंद्र पटेल

गुजरात की राजनीति और सट्टा बाजार में कल से गुजरात के नए मुख्यमंत्री का नाम काफी अटकलों का विषय बना हुआ है। फिर आज गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई है. जिसमें घाटलोदिया सीट से विधायक भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान हो गया है. तो आइए यहां देखते हैं कि आखिर उनका राजनीतिक करियर कैसा रहा?
भूपेंद्र पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 में हुई थी। उन्होंने डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पहलीबार उन्होंने साल 2017 में घाटलोडिया सीट पर से चुनाव जीता था और विधायक बने थे। इसके अलावा वह निर्माण कार्य के साथ जुड़े हुये थे। भूपेंद्र पटेल विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ भी सक्रिय रुप से जुड़े हुये है। 
निर्माण कार्य से जुड़े भूपेंद्र पटेल विश्व उमियाधाम अर्थात विश्व उमिया फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी भी है। इसके अलावा वह सरदार धाम के भी ट्रस्टी है। भूपेंद्र पटेल उमिया माताजी संस्था, उंझा के भी एक्टिव मेम्बर है। भूपेंद्र पटेल को क्रिकेट और बेडमिंटन खेलना काफी पसंद है और वह कई तरह की आध्यात्मिक प्रवृतियों के साथ भी जुड़े हुये है।
Tags: Gujarat