पुलिस वैन के साथ वीडियो बनाना पड़ा भारी, मंदिर में खड़ी वैन के साथ वीडियो बनाने वाले युवकों को हिरासत में लिया गया

पुलिस वैन के साथ वीडियो बनाना पड़ा भारी, मंदिर में खड़ी वैन के साथ वीडियो बनाने वाले युवकों को हिरासत में लिया गया

लापरवाही बरतने के आरोप सर चालक और कॉन्स्टेबल सहित तीन पुलिस कर्मी को किया गया तत्काल प्रभाव से निलंबित

बिलिमोरा सोमनाथ मंदिर के परिसर में एक सरकारी पुलिस वैन का इस्तेमाल कर एक युवक द्वारा डांस स्टंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबरों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक हृषिकेश उपाध्याय अचानक हरकत में आ गए। नवसारी के बिलिमोरा पुलिस स्टेशन के कांस्टेबलों और पुलिस कर्मियों की मदद से एक सरकारी पुलिस वैन का इस्तेमाल अवैध रूप से एक डांस स्टंट बनाने का वीडियो वायरल हो गया है। 
इस मामले में नवसारी जिला पुलिस प्रमुख हृषिकेश उपाध्याय ने घटना में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिस कॉन्स्टेबल हिरेन पटेल, चालक धर्मेश पाटिल और पुलिस कर्मी पवन भोया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वहीं, वीडियो बनाने वाले गौरव पटेल नाम के समेत चार युवकों को भी गिरफ्तार कर उनके युवक खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वीडियो पिछले दिन बिलिमोरा के सोमनाथ महादेव मंदिर के कैंपस में बनाया गया था।