पंकज कुमार बने गुजरात के नए मुख्यसचिव

पंकज कुमार बने गुजरात के नए मुख्यसचिव

1986 बैच के आईएएस अधिकारी है पंकज कुमार, फिलहाल गृहविभाग के अधिक मुख्य सचिव के तौर पर कर रहे काम

गुजरात सरकार द्वारा शुक्रवार को 1986 की बैच के आईएएस ऑफिसर पंकज कुमार को राज्य का नया मुख्यसचिव नियुक्त किया गया है। इस महीने के अंत में अनिल मुकिम जो की गुजरात के वर्तमान मुख्यसचिव है, उनके स्थान पर पद ग्रहण करेंगे। मुख्यसचिव अनिल का कार्यकाल इस महीने के अंत में खतम हो रहा है। 
पंकज कुमार जो की मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले है, फिलहाल गृह विभाग में अधिक मुख्यसचिव की भूमिका निभा रहे है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई एक नोटिफिकेशन में इस बारे में जानकारी दी गई थी। बता दे की डॉ पंकज कुमार को कुल तीन उम्मीदवारों से आगे चुना गया था।
उनके अलावा 1986 बैच के ही अन्य दो अधिकारी डॉ राजीव कुमार गुप्ता और विपुल मित्रा भी इस रेस में शामिल थे। डॉ राजीव कुमार गुप्ता इंडस्ट्री एंड माइंस डिपार्टमेन्ट तथा विपुल मित्रा पंचायत, रुरल हाउसिंग एंड रुरल डेवलपमेंट डिपार्टमेन्ट में अधिक मुख्यसचिव के तौर पर अपनी फर्ज अदा कर रहे है। पंकज कुमार एक सिविल इंजीनियर है और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड, गुजरात मेरीटाइम बोर्ड, जीएसआरटीसी तथा रेवन्यू डिपार्टमेन्ट में भी महत्वपूर्ण पद संभाले थे।
Tags: Gujarat

Related Posts