गुजरात : बायोडीजल के काले बाजार को रोकने के लिए सरकार उठा रही है कड़े कदम

गुजरात : बायोडीजल के काले बाजार को रोकने के लिए सरकार उठा रही है कड़े कदम

पुलिस के साथ संकलन कर बड़े प्रमाण में मारे जा रहे है छापे, पूरी तरह से बंद करना चाहती है गैरकानूनी बायोडीजल का कारोबार

गुजरात में हो रहे बायोडीजल की काला बाजारी को रोकने के लिए आपूर्त मंत्री जायेश रादडिया द्वारा एक बड़ा निवेदन सामने आया है। जिसमें उन्होने ने राज्य में हो रही बायोडीजल की कालाबाजारी को रोकने के लिए आगे आने की बात कही है। मंत्री जयेश ने कहा बायोडीजल का यह काला कारोबार पूरी तरह से बंद होना चाहिए, क्योंकि इससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। 
मंत्री जयेश रादडिया ने कहा कि वह पुलिस के साथ संकलन कर वह छापा मारने की कार्यवाही की जाएगी। इसके पहले आपूर्ति विभाग द्वारा डीजल और बायोडीजल का मिश्रण कर उसकी कालाबाजारी की जाती थी। जिसके चलते आपूर्ति विभाग काफी सक्रिय हुआ है। जयेश रादडिया ने बताया कि पुलिस द्वारा भी इस कारोबार को बंद करने के लिए अधिक से अधिक लोगों के सामने छापे मारने की कार्यवाही की है। 
गैरकानूनी तौर पर बायोडीजल की बिक्री को लेकर सरकार द्वारा नई पॉलिसी बनाई गई है। इसके अलावा कड़े तौर पर चेकिंग भी शुरू की गई है। कुछ ही समय पहले इस तरह से गैरकानूनी तौर पर बायोडीजल की बिक्री करने वाले कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया था। 
Tags: Gujarat