गुजरात: राज्य के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

गुजरात: राज्य के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

पालनपुर-डीसा के बीच बने इस पुल की लागत लगभग 200 करोड़

गुजरात को आज एक और पुल का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। गुजरात में सबसे लंबे एलिवेटेड ब्रिज का उद्घाटन आज यानी 7 अगस्त को होगा। इस पुल का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। कोरोना काल में इस पूरे कार्यक्रम को डिजिटल करते हुए इस पुल का ई-उद्घाटन किया जाएगा। गुजरात के इस सबसे लंबे एलिवेटेड ब्रिज पर 194.25 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी शामिल होंगे। यह पुल बनासकंठ में पालनपुर और डीसा के बीच बनाया गया है। उद्घाटन के बाद डीसा शहर से गुजरने वाले वाहनों को अब आवागमन में राहत होगी।  3.7 किमी लंबा यह गुजरात का सबसे लंबा पुल होगा।
साथ ही आपको बता दें कि वड़ोदरा के बीचोबीच समा डांडिया बाजार से अकोटा तक रेलवे पुल पर 27.4 करोड़ रुपये की लागत से रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाया गया है। राज्य के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने सयाजीनगर हाउस से साढ़े चार साल में बनकर तैयार हुए रूफटॉप सोलर प्लांट का उद्घाटन कर वडोदरा की जनता को सौंपा। रूफ टॉप सोलर प्लांट की खासियत यह है कि यह रूफटॉप सोलर प्लांट 982.8 किलोवाट बिजली पैदा करेगा। इस हिसाब से प्रतिदिन 3 हजार 930 यूनिट बिजली का और एक साल में 14.34 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस उत्पन्न बिजली का उपयोग वड़ोदरा महानगर सेवा सदन के प्रधान कार्यालय खंडेराव मार्केट बिल्डिंग के साथ-साथ राजीवनगर स्वेज पंपिंग स्टेशन और वारसिया क्षेत्र में एटलाड्रा स्वेज पंपिंग स्टेशन पर किया जाएगा। इससे वडोदरा महानगर सेवा सदन के लिए 87 लाख रुपये प्रतिवर्ष की बचत होगी।  और निगम के खजाने पर बोझ 87 लाख रुपये कम हो जाएगा।