गुजरात : मुख्यमंत्री 54 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से नवाजेंगे, 30 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री

गुजरात : मुख्यमंत्री 54 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से नवाजेंगे, 30 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भक्त कवि नरसिंह मेहता यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह आज

शिक्षा मंत्री  भूपेन्द्र सिंह चूड़ास्मा भी रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बुधवार, 21 जुलाई को जूनागढ़ में भक्त कवि नरसिंह मेहता यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में डिग्री धारकों को उपाधि और होनहार छात्रों को स्वर्ण पदक से नवाजेंगे। 2015 में स्थापित भक्त कवि नरसिंह मेहता यूनिवर्सिटी में जूनागढ़, गिर-सोमनाथ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिले के 162 कॉलेजों का समावेश किया गया है। इन कॉलेजों के कुल मिलाकर 30,362  युवा छात्रों को पहले दीक्षांत समारोह के उपाधियां प्रदान की जाएंगी। 
जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय परिसर के ऑडिटोरियम में बुधवार सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ास्मा भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री  विजय रूपाणी इस अवसर पर भक्त कवि नरसिंह मेहता यूनिवर्सिटी की नवीन वेबसाइट को लॉन्च भी करेंगे। 
Tags: Junagadh