
गुजरात : देश की रक्षा कर रहे जवान का मृतदेह तिरंगे में लिपटकर आया वापिस, पूरे गाँव में फैला मातम
By Loktej
On
पश्चिम बंगाल में पोस्टिंग पर तैनात युवक की कुदरती कारणों से हुई मृत्यु
गुजरात के साबरकाँठा में से देश की रक्षा करने के लिए सेना से जुड़े एक जवान की मौत हो जाने के बाद पूरे गाँव में मातम का माहौल फैला हुआ है। जेतावत जयदीप सिंह नाम के इस जवान की पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में हुई थी। जहां जवान की आकस्मिक मौत हो गई। अपने गाँव के जवान की मौत की खबर सुनकर पूरे गाँव में मातम का माहौल फ़ेल गया है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, साबरकाँठा के इडर के गाँठीयोल गाँव में रहने वाले जेतावत जयदीप सिंह पश्चिम बंगाल में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। जहां किसी कारणों से उसकी मौत हो गई। इसके बाद जेतावत का नश्वर शरीर उसके गाँव लाया गया। जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ जेतावत का अंतिम संस्कार किया गया। युवक की मौत की खबर पूरे गाँव में आग की तरह पहुँच गई थी, गाँव के सपूत को इस तरह से देख पूरे इलाके में मातम फ़ेल गया था। युवक के अंतिम संस्कार के समय गाँव के अधिकतर लोगों ने शामिल होकर भगवान से प्रार्थना की थी।
Tags: Gujarat