गुजरात : सोमनाथ मंदिर के बाहर हुआ आप के नेताओं पर हमले का प्रयास

गुजरात : सोमनाथ मंदिर के बाहर हुआ आप के नेताओं पर हमले का प्रयास

आप नेता के वायरल हुये वीडियो के कारण ब्रह्म समाज के लोग धरना देने हुए जमा

पिछले कई दिनों से गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेता काफी चर्चा में है। पिछले दिनों सूरत में शिक्षा समिति के दौरान हुआ चुनावों के बाद सभी 27 पार्षदों के गिरफ्तार होने के बाद आज सोमनाथ में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया और ईसूदान गढवी के ऊपर हमला होने की खबरें सामने आई है। सोमवार को गोपाल और ईसुदान सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने आए थे, जहां दोनों नेताओं का जोरदार विरोध किया गया। इस विरोध को आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा भाजपा प्रेरित हमला किए होने का आक्षेप किया था। जिसके चलते गोपाल शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, हालांकि बाद में दोनों पक्ष के बीच समाधान हो गया था।   
गोपाल इटालिया का विरोध कर रहे ब्रह्म समाज के लोग
जन संवेदन यात्रा की शुरुआत करते हुए सोमनाथ पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया का सोमनाथ मंदिर के बाहर ब्रह्म समाज और हिन्दू संगठन द्वारा काफी उग्र विरोध किया गया था। जिसके पिछले पिछले दिनों वायरल हुआ गोपाल इटालिया का एक जूना वीडियो कारणभूत है। हालांकि इस विरोध को गोपाल ने भाजपा प्रेरित हमला होने का आक्षेप किया था। जिसके चलते उन्होंने प्रभास पाटण पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे थे। इस मामले में गिर-सोमनाथ जिले के ब्रह्म समाज के कार्यकारी प्रमुख मिलना जोशी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया के धर्म विरुद्ध की मानसिकता का विरोध करने के लिए उन्होंने मंदिर के पास धरना दिया था। जिस दौरान जब वह उनसे प्रश्न पूछने पहुंचे तो दोनों नेता भाग निकले थे।