गुजरात में भी है एक चुम्बकीय आदमी, शरीर पर चिपक जाते हैं मोबाईल-चम्मच-सिक्के!

गुजरात में भी है एक चुम्बकीय आदमी, शरीर पर चिपक जाते हैं मोबाईल-चम्मच-सिक्के!

अस्पताल के डॉक्टर भी हुए चकित, दो महीने पहले लिया था वैक्सीन का डोज़

कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र के नासिक जिले के 'मेग्नेट मेन' की तसवीरों ने लोगों का काफी ध्यान खींचा था। देशभर में महाराष्ट्र के इस आदमी की काफी चर्चा हुई।  ऐसे में महाराष्ट्र के मेग्नेट मेन की तस्वीरों के सामने आने के बाद अब गुजरात को भी अपना खुद का चुंबकीय आदमी मिल चुका है। गुजरात के पालनपुर में रहने वाले इस व्यक्ति की तस्वीरों ने भी लोगों में काफी कुतूहल मचाया है। 
संदेश की एक रिपोर्ट के अनुसार, पालनपुर में रहने वाले इस व्यक्ति के शरीर पर शनिवार से ही अचानक मोबाइल, चम्मच, सिक्के और चाभी चिपकने लगे। जिसे देखकर उनका परिवार चौंक गया था। परिवार ने तुरंत ही पालनपुर के सिविल अस्पताल में उनका चेकअप करवाया। जिसे देखकर खुद डॉक्टर भी कुछ समय के चकित रह गए थे। अस्पताल में चेक करते समय उनके शरीर पर 150 ग्राम का फोन उनकी छाती पर आसानी से चिपक गया। व्यक्ति ने दो महीने पहिले ही वैक्सीन का डोज़ लिया था। जिसके बाद शनिवार सुबह से ही उनके शरीर पर स्टील की चीजें चिपकने लगी थी। जिसके बाद उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति का अनुभव हुआ था। 
बता दे की इसके पहले नासिक जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। जहां एक परिवार ने दावा किया था की कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ लेने के बाद उनके शरीर के अंदर चुंबकीय शक्ति पैदा हो गई थी।