सरकार ने नियंत्रित की ब्रेस्ट कैंसर और पेट के कैंसर में उपयोगी इंजेक्शन की कीमत

सरकार ने नियंत्रित की ब्रेस्ट कैंसर और पेट के कैंसर में उपयोगी इंजेक्शन की कीमत

देश के लाखों कैंसर पीडित मरीजों को होगी राहत, सरकार का हस्तक्षेप नहीं होने से लोग वसूलते थे मनमानी भाव

नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग ऑथॉरिटी ने ब्रेस्ट कैंसर और पेट के कैंसर के उपचार के लिए उपयोगी ट्रस्टुजोमैब इंजेक्शन की कीमत तय कर दी है। मल्टीपल कैंसर के उपचार में यह इंजेक्शन उपयोगी माना जाता है। इसकी कीमत बाजार में अलग अलग कंपनियों द्वारा अलग अलग वसूली जाती थी। लेकिन अब यह तय कर दी गई है। इस फैसले से कैंसर के हजारों मरीजो को राहत होगी।
बताया जा रहा है कि ट्रस्टुजुमैब मल्टीपल कैंसर के उपचार के दौरान उपयोग में लिया जाता है। इसकी कीमत छूटक बाजार में 4000 से लेकर 18000 तक वसूली जाती थी। लेकिन एनपीपीए ने अब कीमत तय कर दी है। एनपीपीए ने 150 एमजी वालों वायल की छूटक कीमत टैक्स बिना 15526.97 पैसे तय की है। हालांकि इसमें लोकल टैक्स जुड़ने के बाद कीमत थोड़ी बढ़ सकती है। फार्मेसी काउंसिल आफ गुजरात के प्रमुख मोनू पटेल ने बताया कि यह इंजेक्शन ब्रेस्ट और पेट के कैंसर के उपचार में ली जाती है। यह थेरेपी लंबी होती है। मुख्य तौर से केन्सर के दो प्रकारों में इस्तेमाल की जाती है। सरकार की ओर से कीमत तय नहीं होने के कारण सभी लोग कीमत के मामले में अपनी मनमानी कर रहे थे। जिससे मरीज परेशान हो गए थे।
बायोकॉन लिमिटेड का इंजेक्शन 18285.96 रूपए, इन्टास फार्मास्युटिकल का इंजेक्शन 4496.83 रुपए, टोरन्ट फार्मा का इंजेक्शन 17453 रूपए, आरपीजी लाइफ साइन्स प्रा. लिमिटेड का 13928.60 रूपए, आल्केम लेबोरेटिज प्रा.लि का 16071.43 रूपए, माइलन का 13928.60, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज का 14500, ल्युपि लिमिटेड का 9000, रिलायंस लाइफ साइंस का 126000, ग्लैनमार्क फार्मा लिमिटेड का 14719.77 तथा जायड्स केड़िला-बायोलोजिक्स 16033.57 रूपए में इंजेक्शन देतें हैं।