गुजरातः राज्य सरकार के पुरुषार्थ एवं समाज के सहयोग से कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीतेंगेः आचार्य देवव्रत

गुजरातः राज्य सरकार के पुरुषार्थ एवं समाज के सहयोग से कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीतेंगेः आचार्य देवव्रत

राज्यपाल ने 50 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर्स और चार वेन्टीलेटर का लोकार्पण किया

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन द्वारा चल रहे कोरोना सेवायज्ञ अंतर्गत राजभवन से शुक्रवार को  50 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर्स और चार वेन्टीलेटर का लोकार्पण किया। ये ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर्स और वेन्टीलेटर पर फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के सहयोग से मिले हैं। उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार के पुरुषार्थ एवं समाज के सहयोग से कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीतेंगे।  फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकुल माधव फाउंडेशन द्वारा कोरोना 50 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और 4 वेन्टीलेटर मशीन का दान किया गया था। शुक्रवार को आचार्य देवव्रत ने इन उपकरणों का लोकार्पण किया।  ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर्स और वेन्टीलेटर राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरत हो ऐसे अस्पतालों को आवंटित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत अरवल्ली जिले के कोटे अस्पताल में, व्यारा के जनरल अस्पताल में, दाहोद के झालोद में, सुरेन्द्रनगर के ध्रांगध्रा, अमरेली जिले के सावरकुंडला के उप जिला अस्पताल समेत प्रत्येक को 10-10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर्स और जीएमईआरएस संचालित गांधीनगर, वडनगर, पाटन और हिम्मतनगर के मेडिकल कॉलेज को एक-एक वेन्टीलेटर आवंटित किया गया है। 
इस अवसर पर स्वास्थ्य कमिश्नर जयप्रकाश शिवहरे, मेडिकल सर्विससि कार्पोरेशन के मैने‌जिंग डायरेक्टर प्रभव जोशी, युवा अनस्टोपेबल के संस्थापक अमिताभ शाह, फीनोलेक्स इंडस्ट्रीज के मुकुल माधव फाउंडेशन के नीतुल बारोट एवं चिराग पाघकार व राजभावन के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
Tags: Gujarat