गुजरात : जानें डाकोर मंदिर में महिलाओं के गर्भगृह में दर्शन का क्या है विवाद
By Loktej
On
मंदिर के पुजारियों पर लगा गाइडलाइन भंग करने का आरोप
गुजरात में खेडा में कोरोना के बढते कोरोना के कारण डाकोर के रणछोड़ मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बावजूद कुछ महिलाओं को भगवान के दर्शन कराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद भक्तों में नाराजगी फैल गई है। उनका कहना है कि मंदिर में चोरी छुपे से इस तरह से कुछ लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा है। बुधवार को ऐसा मामला सामने आने के बाद भक्तों में नाराजगी हो गई फैल गई है और इस घटना में पुलिस ने भी अब जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बुधवार को मंदिर में कुछ महिलाए मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर भगवान के दर्शन कर रही है ऐसा वीडियों वायरल होते ही लोगों में नाराजगी फैलने लगी। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ महिलाओें ने सिंहासन पर चढकर भगवान के चरण स्पर्श किए और दर्शन कर रही थी। इन महिलाओं को प्रवेश करने पर कर्मचारियों ने विरोध भी किया था, लेकिन महिलाएं झगड़ा करके चले गई थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी है। आपको बता दें कि डाकोर टेंपल कमेटी ने कोरोना तेजी से फैलने करने के कारण मंदिर में दर्शन बंद करने का फैसला किया है। इस बारे में कलेक्टर ने गाइडलाइन भी जारी की है जबकि मीडिया में महिलाओं के दर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है। भक्तो का कहना है कि इसकी जांच होनी चाहिए कि यह महिलाएं कौन थी और इन्हें क्यों दर्शन करने दिया गया?