गुजरातः मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में लिया एक और अहम निर्णय
By Loktej
On
राज्य के स्वास्थ्य तंत्र के डॉक्टर, टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल सहित सभी अधिकारी व कर्मचारियों की सेवा 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाई गई
30 अप्रैल, 2021 को सेवानिवृत्त हुए अधिकारी व कर्मचारियों को भी यह लाभ मिलने पात्र होगा
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति में राज्य के स्वास्थ्य तंत्र में उपलब्ध मानवबल स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाएं निरंतर प्राप्त करने के मकसद से एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है।
कोर कमेटी की बैठक में लिए गए इस निर्णय के अनुसार फिलहाल राज्य के स्वास्थ्य तंत्र के डॉक्टर, टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल सहित ऐसे तमाम अधिकारी और कर्मचारी, जो 30 अप्रैल, 2021 से 30 जून, 2021 के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनकी सेवाएं 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाई जाएगी।
जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों के 30 अप्रैल, 2021 को सेवानिवृत्त होने के आदेश जारी हो चुके हैं, उसे भी रद्द मानते हुए उनकी सेवाएं भी 31 जुलाई तक जारी रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्णय किया है कि राज्य के पंचायत और शहरी विकास विभाग के अंतर्गत ऐसे सेवारत स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों को भी इस निर्णय का लाभ मिलेगा।
Tags: Gujarat