गुजरात : सिरामिक असोशिएशन से बनाया 3 करोड़ की लागत से 1000 सिलिन्डर रीफ़ील कर सकने वाला ऑक्सीज़न प्लांट

गुजरात : सिरामिक असोशिएशन से बनाया 3 करोड़ की लागत से 1000 सिलिन्डर रीफ़ील कर सकने वाला ऑक्सीज़न प्लांट

मात्र 6 से 7 दिनों में बनवाया ऑक्सीज़न प्लांट, केंद्र से मांगी लिक्विड देने की मंजूरी

पूरे राज्य में कोरोना के कारण काफी हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में ऑक्सीज़न और बेड की कमी भी सामने आई है। ऐसे में गुजरात के मोरबी में सिरामिक असोशिएशन द्वारा मात्र 6 से 7 दिनों में ही हर दिन 1000 ऑक्सीज़न सिलिन्डर रीफ़ील किए जा सके ऐसा ऑक्सीज़न प्लांट बनवाया गया है। यदि केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए जरूरी लिक्विड का क्वोटा जल्द ही मंजूर कर दिया जाये तो मोरबी के अलावा अन्य कई जिलो में भी ऑक्सीज़न की सप्लाई हो सकेगी। 
मोरबी में दैनिक 65 टन ऑक्सीज़न का उत्पादन हो सके इस दिशा में प्रयास शुरू किए गए थे। हालांकि इस प्लांट के शुरू होटे ही दैनिक 1000 सिलिन्डर रिफिलिंग हो सकेगे। जिससे की ऑक्सीज़न के लिए अन्य जिलो पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बता दे की फिलहाल मोरबी में मात्र 6 टन ऑक्सीज़न ही मिल रहा है। 
मोरबी के उद्यमियों द्वारा मात्र कुछ दिनों में ही तीन करोड़ की लागत से यह ऑक्सीज़न टेंक और रिफिलिंग सेंटर खड़ा किया गया है। हालांकि फिलहाल लिक्विड ऑक्सीज़न का स्टॉक नहीं है। जिसके लिए राज्य सरकार और नेताओं को आवेदन भी दिये गए है।