गुजरातः भुज में रेन बसैरा में मानसिक रूप से अस्थिर और बेघर लोगों को टीका लगाया गया

गुजरातः  भुज में रेन बसैरा में मानसिक रूप से अस्थिर और बेघर लोगों को टीका लगाया गया

3 महिलाओं 27 पुरुष और 4 कर्मचारी सहित 34 लोगों को टीका लगाई गई

मानसिक रुप से अस्थिर तथा बेघर लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई
भुज में टीकाकरण अभियान अंतर्गत श्री सार्वजनिक ट्रस्ट संचालित रैन बसेरा में मानसिक रुप से अस्थिर तथा बेघर 30 जितने लोगों तथा 4 कर्मचारी सहित कुल 34 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।  
एक कहावत है कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होते हैं। ऐसा ही कुछ रैन बसेरा में रहते एवं बेघर लोगों के साथ हुआ। हमारा स्वास्थ्य विभाग भी ऐसे बेसहारा लोगों की देखभाल करता है। उदाहरण के लिए, भुज के रेन बसैरा में शहरी स्वास्थ्य केंद्र के मानवीय दृष्टिकोण में, 3 महिलाओं को टीका लगाया, 27 पुरुष और 4 कर्मचारी थे, जिन्हें टीका लगाई गई। 
रेन बसैरा के ट्रस्टी हमेन्द्र जानसारी और हर्षाबेन सुथार इस अवसर पर उपस्थित थे और मानसिक रूप से विकलांग लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। टीकाकरण शिविर शहरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. निनाद गोर के मार्गदर्शन में डॉ. यश्वी चौधरी की देखरेख में हिनाबेन ठक्कर और अवनी वालंद ने सेवा दी।