गुजरातः कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने पर 10 दिनों का विशेष अवकाश देगी सरकार

गुजरातः कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने पर 10 दिनों का विशेष अवकाश देगी सरकार

इन 10 दिनों के अवकाश का लाभ फिक्स-पे तथा संविदा पर नियुक्त कर्मियों को वेतन के साथ दिया जाएगा

 मुख्यमंत्री का राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए संवेदनशील अहम निर्णय
मुख्यमंत्री  विजय रूपाणी ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों तथा फिक्स-पे (निश्चित वेतन) एवं अनुबंध आधारित कर्मचारियों के लिए अहम व संवेदनशील निर्णय लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि राज्य सरकार में सेवारत कर्मचारियों, फिक्स-पे या संविदा पर नियुक्त कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में उन्हें 10 दिनों का विशेष अवकाश (स्पेशल लीव) दिया जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्णय किया है कि किसी सरकारी कर्मचारी की छुट्टी जमा नहीं होने पर भी उसे यह विशेष अवकाश दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 10 दिनों के अवकाश का लाभ फिक्स-पे तथा संविदा पर नियुक्त कर्मियों को वेतन के साथ दिया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। 
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से ही ड्युटी पर तैनात अनेकों विभाग के कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गये थे। जो कई दिनों की उपचार के बाद स्वस्थ हुए। जबकि कई  कर्मचारियों की मौत भी हो गई है। 
Tags: