अच्छा हुआ! : वलसाड नगरपालिका ने 8.88 करोड़ का बिजली बिल नहीं भरा था, कंपनी ने कनेक्शन काट दिया!

अच्छा हुआ! : वलसाड नगरपालिका ने 8.88 करोड़ का बिजली बिल नहीं भरा था, कंपनी ने कनेक्शन काट दिया!

बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी नहीं भरा बिल, बिजली कंपनी ने काटा कनेकशन

गुजरात के वलसाड नगर पालिका के कर्मचारियों को विगत दिनों बिना बिजली के काम करने की नौबत आई थी। नगरपालिका द्वारा बिजली कंपनी के 8.88 करोड़ का बिजली का बिल न दिये जाने पर बिजली कंपनी ने उनका कनेकशन काट दिया था। जिसके बाद निगम द्वारा तुरंत ही कुल 40.48 लाख की कीमत के तीन चेक बिजली कंपनी को दिये गए थे। तब जाकर कही बिजली कंपनी ने निगम का कनेकशन फिर से काटा था। 
बार-बार भेजा गया कंपनी द्वारा नोटिस
विस्तृत जानकारी के अनुसार, वलसाड पालिका द्वारा बिजली कंपनी को 8.88 करोड़ का बिजली बिल देना बाकी था। इसके लिए बिजली कंपनी ने उन्हें बार बार नोटिस भी दिया था। इसके अलावा पहले से भी दो बार बिजली का कनेकशन काट दिया था। पर फिर भी पालिका को कोई असर नहीं हुई थी। निगम द्वारा शहर को पानी देने वाले 8.87 करोड़ का बिजली का बिल नहीं भरा गया था। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट के 1 लाख और नई बिल्डिंग के 48 हजार देने बाकी थे।
पालिका की नई बिल्डिंग का कनेकशन काटा
बार-बार नोटिस देने के बावजूद बिजली कंपनी की बकाया रकम निगम द्वारा नहीं दी जा रही थी। इसके चलते कंपनी के उच्च अधिकारियों ने निगम को सबक सिखाने के हेतु उनके कर्मचारियों को बुधवार को शाम को 5 बजे पालिका के नए बिल्डिंग में बिजली का कनेकशन काटने के लिए भेजा था। जब बिजली कंपनी के अधिकारी निगम की ऑफिस में आए तो मुख्य इजनेर हितेश पटेल ने मौके की नजाकत को समजते हुये उनकी नई बिल्डिंग का 48000 रुपए का चेक देने की बात बताकर उन्हें समजाने का प्रयास किया था। 
हालांकि इस पर भी बिजली कंपनी के अधिकारी नहीं माने थे और नई बिल्डिंग के फ्यूज निकाल दिये थे। इसके बाद मुख्य इजनेर हितेश पटेल GEB में पहुँच थे और उन्होंने वहाँ 48000 का चेक दिया था। पर फिर भी बिजली कंपनी ने कनेकशन नहीं जोड़ा था। इसके बाद गुरुवार की सुबह चीफ ऑफिसर के आने के साथ ही उन्होंने मुख्य इजनेर और अकाउंटेंट के साथ चर्चा कर बिजली कंपनी को समजाने का प्रयास किया था। 
दूसरे दिन 3 बजे के बाद शुरू हुआ कनेकशन
इस पर कंपनी ने बिना बड़ी रकम के चेक के फिर से बिजली का कनेकशन नहीं जोड़ने की अपनी बात कह दी थी। इसके बाद पालिका ने 21 लाख और 19 लाख के दो चेक देकर कंपनी को समजाया था। इस तरह जब निगम द्वारा कुल मिलकर 40.48 लाख रुपए के 3 चेक दिये गए, तब जाकर कही गुरुवार को 3 बजे पालिका की नई बिल्डिंग में फिर से कनेकशन जोड़ा गया था। 
Tags: 0

Related Posts