इस बलात्कारी-हत्यारे का कोई वकील केस नहीं लड़ेगा, जानें मामला
By Loktej
On
सेलवास और दादरा नगर हवेली बार असोशिएशन ने लिया निर्णय
सेलवास के नरोली गाँव में मासूम बालक के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर देने वाले आरोपी का केस कोई भी वकील नहीं लड़ेगा, ऐसा निर्णय दादरा नगर हवेली बार असोशिएशन ने सबकी सहमति से लिया है।
बार असोशिएशन ने लिया सर्वानुमती से निर्णय
पिछले शनिवार को नरोली इलाके में संतोष रजत नाम के आरोपी ने एक साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसका गला काट कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस जांच में रजत के अपार्टमेंट में से खून के निशान मिल आने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूला था। अपनी पुत्री की हत्या की खबर सुनकर उसके पिता भी आहत हो गए थे और फ़िनाइल पीकर अपनी जान दे दी थी।
पूरे विस्तार में अपने इस कृत्य से सभी की टीका और क्रोध का बोग बने इस आरोपी का केस फास्टट्रेक कोर्ट में चलाया जाए, ऐसी भी मांग उठी है। इसके अलावा आरोपी का केस भी किसी भी वकील द्वारा लड़ा नहीं जाएगा ऐसा निर्णय सेलवास बार असोशिएशन और दादरा नगर हवेली असोशिएशन ने सर्वानुमति से निर्णय लिया है।
Tags: 0