वराछा ब्रह्मकुमारीज सेवा केंद्र में पत्रकार परिषद एवं रक्षाबंधन समारोह संपन्न

सभी उपस्थित पत्रकारों को रक्षासूत्र बाँधा गया और रक्षाबंधन का पर्व स्नेहपूर्वक मनाया गया

वराछा ब्रह्मकुमारीज सेवा केंद्र में पत्रकार परिषद एवं रक्षाबंधन समारोह संपन्न

सूरत वराछा स्थित ब्रह्मकुमारीज सेवा केंद्र परिसर में आयोजित पत्रकार परिषद एवं रक्षाबंधन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादक, पत्रकार एवं सामाजिक प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रक्षाबंधन के इस 24वें वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र ग्रंथों के पाठ से की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। यह आयोजन ब्रह्मकुमारीज की वराछा सेवा केंद्र की संचालिका बी.के. तृप्ति बहन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में जाट दर्पण साप्ताहिक के तत्री मुर्तजाभाई, धबकार के संपादक नरेशभाई वारिया, हिंद चैनल की स्वामिनी ममता बहन, तथा लोक दृष्टि बैंक के अध्यक्ष डॉ. प्रफुल्ल भाई शिरोया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए बी.के. तृप्ति बहन ने कहा, “जिसका कर्म सुरक्षित है, उसकी रक्षा स्वयं परमपिता करते हैं। रक्षा सूत्र हमें यह संदेश देता है कि सत्य, शांति, और पवित्रता की रक्षा ही हमारी सच्ची रक्षा है। राजयोग की सरलता और आंतरिक शांति ही इस युग में हमारी ढाल है।”

इसके उपरांत सभी उपस्थित पत्रकारों को रक्षासूत्र बाँधा गया और रक्षाबंधन का पर्व स्नेहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मभोजन (पवित्र भेंट) का आयोजन किया गया, जिसे सभी ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया।

Tags: Surat