सूरत : अलायन्स क्लब द्वारा विद्यार्थियों को फ्लेवर्ड मिल्क और नोटबुक का वितरण

महर्षि विश्वामित्र मिश्र प्राथमिक शाला में 700 से अधिक छात्रों को मिली शैक्षणिक और पोषण की सौगात

सूरत : अलायन्स क्लब द्वारा विद्यार्थियों को फ्लेवर्ड मिल्क और नोटबुक का वितरण

सूरत के वेड रोड स्थित रूपल सोसायटी में मनपा संचालित महर्षि विश्वामित्र मिश्र प्राथमिक शाला (हिंदी माध्यम) में पढ़ने वाले 700 से अधिक छात्रों को अलायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 141 की ओर से फ्लेवर्ड मिल्क और नोटबुक वितरित किए गए। यह सेवा कार्य "अभिषेक टू शिवा" कार्यक्रम के तहत 
किया गया।

सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में एसीपी आर.आर. अहीर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने शुभ हाथों से वितरण कार्य आरंभ किया। कार्यक्रम में पार्षद सुवर्णाबेन जाधव, अलायन्स क्लब अध्यक्ष एलाय. जगदीश मेहता, एलाय. वनिता मेहता, भूपेंद्र चायवाला, बिहार विकास मंडल के प्रमुख, कामगार यूनियन लीडर एवं समाजसेवी प्रभुनाथ प्रसाद यादव, प्रिंसिपल सागर जादव, आचार्य हेतल पटेल, अशोक मेहता, चंद्रेश मेहता, अश्विन शेठ, कामिनी शेठ, राजीव शाह, समशेर सिंह और ध्रुवास पवार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक सामग्री बल्कि पोषण से भरपूर पेय भी प्रदान किया गया, जिससे उनके सर्वांगीण विकास में सहयोग मिलेगा।

Tags: Surat