राजकोट : पत्नी से छेड़छाड़ के बहाने युवक की गला रेतकर हत्या
मेटोडा GIDC में खुले प्लॉट में हुई वारदात, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा
मेटोडा GIDC में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ छेड़छाड़ के बहाने एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दिलीपसिंह प्रवीणसिंह गोहिल (उम्र 42) के रूप में हुई है, जो मूलतः बोटाद जिले के गढडा तालुका के चोसला गाँव का निवासी था और वर्तमान में मेटोडा में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, हत्या का मुख्य आरोपी हार्दिक महिडा है, जिसने अपने साथी केतन उर्फ बिटू बागडा के साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दी।
मृतक के भाई विक्रमसिंह (उम्र 45) ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि दिलीपसिंह की शादी 2013 में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं एक बेटा (10 वर्ष) और एक बेटी (7 वर्ष)। उसकी पत्नी हंसाबेन पिछले सात साल से मेटोडा में अलग रह रही थी और तीन साल से मायके नहीं लौटी थी।
हंसाबेन के मुताबिक, मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे उनके मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाला हार्दिक नीचे आया और दिलीपसिंह से कहा कि “तुम मेरी पत्नी से छेड़छाड़ क्यों करते हो?” फिर उसे ग्लोरियस सोसाइटी के गेट पास एक खुले प्लॉट पर बुलाया, जहाँ पहले से ही केतन मौजूद था।
घटनास्थल पर हार्दिक ने दिलीपसिंह से बहस और झगड़ा किया, फिर केतन ने उसे पकड़ लिया और हार्दिक ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी शव को घसीटकर साइट ऑफिस के पास घास में फेंककर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मेटोडा GIDC पुलिस और एलसीबी की टीमों ने मिलकर दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हार्दिक महिडा, मेटोडा में रहता है, जबकि केतन उर्फ बिटू, लोधिका तालुका के देवगाम का निवासी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इस जघन्य वारदात के पीछे के पूरे घटनाक्रम और साजिश की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।