राजकोट : गुजरात का शिक्षा मॉडल देश में बना उदाहरण
राजकोट ग्रामीण में 'मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' के तहत 480 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब और अधुनिकीकरण कार्य
देश के सबसे बड़े स्कूली शिक्षा मिशनों में से एक ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ के तहत गुजरात शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की ओर अग्रसर है। राज्यभर में इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत लगभग 40 हज़ार सरकारी और अनुदानित स्कूलों को उन्नत और तकनीकी रूप से सुसज्जित किया जा रहा है। राजकोट ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 480 सरकारी स्कूल इस अभियान में शामिल हैं, जिनमें शैक्षणिक अधोसंरचना का कायाकल्प किया जा रहा है।
गुजरात सरकार द्वारा वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व में शुरू किए गए इस मिशन का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और डिजिटल शिक्षा के माध्यम से उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है। इस परियोजना पर कुल 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें विश्व बैंक की ओर से 750 मिलियन डॉलर का योगदान भी शामिल है।
राजकोट जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी दीक्षितभाई पटेल ने जानकारी दी कि मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत अब तक 436 नए कक्षा-कक्षों का निर्माण किया गया है और 1,052 मौजूदा कक्षाओं का आधुनिक स्वरूप में नवीनीकरण किया गया है। इसके अलावा, छात्रों के डिजिटल सशक्तिकरण के लिए 479 नई कंप्यूटर लैब और 1,591 स्मार्ट क्लासरूम का निर्माण किया गया है।
जिला प्रबंधन सूचना प्रणाली समन्वयक शैलेशभाई पटेल ने बताया कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 10 नई STEM लैब (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) भी स्थापित की गई हैं। कई स्कूलों में अधोसंरचना विकास के कार्य प्रगति पर हैं।
इस पहल का दीर्घकालिक उद्देश्य छात्रों को ऐसे वातावरण में शिक्षा देना है जो प्रतिस्पर्धात्मक, समावेशी और व्यावहारिक हो। डिजिटल संसाधनों, स्मार्ट क्लासरूम, STEM प्रयोगशालाओं और पाठ्येतर गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की जिज्ञासा और नवाचार क्षमता को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए शिक्षा सुधारों की नींव पर खड़ा यह मिशन, गुजरात को शिक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल राज्य के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ निश्चित ही राज्य की भावी पीढ़ी के लिए उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रहा है।