राजकोट में अत्याधुनिक साइबर अपराध पुलिस स्टेशन और 114 नए पुलिस आवासों का उद्घाटन
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और प्रभारी मंत्री राघवजी पटेल ने किए उद्घाटन, साइबर अपराध से निपटने की नई पहल
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने राजकोट रेंज में अत्याधुनिक साइबर अपराध पुलिस स्टेशन की स्थापना की है, जिसका उद्घाटन रविवार को गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और राजकोट जिले के प्रभारी मंत्री राघवजीभाई पटेल की उपस्थिति में किया गया। साथ ही रामनाथपरा, अटकोट और विंछिया में नवनिर्मित कुल 114 पुलिस आवासों का भी ई-लोकार्पण किया गया।
राजकोट, जामनगर, मोरबी और देवभूमि द्वारका जिलों को सेवा देने वाले इस साइबर अपराध पुलिस स्टेशन का निर्माण 441.28 लाख रुपये की लागत से हुआ है। यह चार मंजिला भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिसमें कॉन्फ्रेंस हॉल, मोबाइल व डेटा फॉरेंसिक रूम, हेल्पलाइन मॉनिटरिंग कक्ष, चाइल्ड पोर्नोग्राफी विश्लेषण केंद्र, महिला सहायता डेस्क, पुस्तकालय, नागरिक प्रतीक्षा क्षेत्र, पासपोर्ट आवेदन कक्ष, गेस्ट रूम, कैंटीन और जिम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराधों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे न्यूड कॉल, डिजिटल गिरफ्तारी, या अनजान लिंक के माध्यम से ठगी जैसी घटनाओं से सतर्क रहें। मंत्री ने कहा कि सीबीआई या पुलिस जैसी कोई संस्था कभी भी डिजिटल तरीके से गिरफ्तारी नहीं करती। ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दें और पैसे का कोई लेनदेन न करें।
संघवी ने शहरों में यातायात की समस्या को दूर करने के लिए सभी नगरपालिकाओं के सहयोग से दीर्घकालिक योजना बनाए जाने की बात भी कही। हेलमेट अनिवार्यता पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम सिर्फ दंड के लिए नहीं, बल्कि नागरिकों की जान की सुरक्षा के लिए है।
कार्यक्रम के दौरान रामनाथपारा में 80 बी-श्रेणी के आवास (लागत 1288.99 लाख), विंछिया में 32 बी-श्रेणी और 1 सी-श्रेणी आवास (419.48 लाख की लागत से), और अटकोट में 1 सी-श्रेणी का आवास (27.10 लाख की लागत से) उद्घाटित किया गया। मंत्री संघवी ने कहा कि यह आवास पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को सम्मान और सुविधा प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। इस अवसर पर महापौर नयनाबेन पेढडिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रवीणाबेन रंगानी, विधायक उदयभाई कानगड़, डॉ. दर्शिताबेन शाह, दुर्लभभाई देथरिया, पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव, डीआईजी गिरीश पंड्या, पुलिस आयुक्त ब्रजेश कुमार झा, अतिरिक्त आयुक्त महेंद्र बगडिया, एसपी हिमकर सिंह, राहुल त्रिपाठी, प्रेमसुख डेलू, नितेश पांडे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।